App Hide Kaise Kare

naman Avatar
App Hide Kaise Kare

क्या आप भी अपने फ़ोन में एप्प को हाईड करना चाहते है तो चलिए विस्तार में जानते है बिना किसी एप्प app hide kaise kare.

हम लोग अपने मोबाइल में अनके तरह से एप्प का इस्तेमाल करते है, जिनमे कुछ एप्लीकेशन ऐसी होती है, जिसके डाटा हम चाहते है की कोई और न देख पाएं.

App Hide Kaise Kare
app hide kaise kare bina kisi app ke

तो उसके लिए हम उस एप्प को हाईड कर सकते है, जिसके बाद वो हमारे स्क्रीन में दिखाई नहीं देगा. जैसे अगर आप Whatsapp या Instagram को Hide करना चाहते है तो उसके लिए भी यही ट्रिक्स अपना सकते है.

यहाँ हम आपको Without App Install किये किसी भी App को Hide कैसे करते है, उसकी पूरी जानकारी बताने वाले है.

App Hide Kaise Kare (Without App)

इन्टरनेट पर बहुत सारे तरीके मौजूद है जिसमें आपको launcher app इनस्टॉल करने को बोला जायेगा, जिससे आप एप्प को हाईड कर सकते है.

लेकिन कभी-कभी वो लांचर एप्लीकेशन क्रेश कर जाता है और वो वर्क नहीं करता है, लेकिन मैं आपको app hide kaise kare bina kisi app ke बताने वाला हूँ.

अगर आप Redmi/Xiaomi, Vivo, Realme या Oppo मोबाइल यूजर है तो यह ट्रिक्स आपके लिए है, निचे बताये हुए स्टेप को फॉलो कीजिये और मिनटों में किसी भी ऐप को हाइड कैसे कर सकते हैं.

Step 1. सबसे पहले Security App को Open करें

Step 2. उसके बाद सबसे निचे Hide apps पर Click करें

Step 3. अब आप जिस भी एप्प को Hide करना चाहते है, उसको Enable कर दें

app hide steps
App Hiding Process

जिसके बाद आपका वो App आपके Screen से दिखना बंद हो गया होगा, इस तरह से आप किसी भी एप्प को हाईड कर सकते है.

अब अगर आप उस हाईड एप्प को देखना चाहते है तो अपने स्क्रीन पर Dual Finger से Zoom करें, जिसके बाद वो Hidden Apps आपका दिख जायेगा.

इसके अलावा आप Nova Launcher को Install करके भी एप्प को हाईड कर सकते है.

Conclusion

मुझे उम्मीद है, की आप इस आर्टिकल की मदद से app hide kaise kare bina kisi app ke सिख चुके होंगे, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें,

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें:

2 responses

  1. Sohit Sharma Avatar

    Wow, amazing article, thanks for sharing.

    1. Blog4Hindi Avatar

      Thank you and keep visiting.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts