Airtel Xstream Air Fiber 5G क्या है – Plans, Price, Installation Process, Hidden Charges?
Airtel Ne जिओ से पहले अपना Airtel Xstream Air Fiber 5G डिवाइस लॉन्च कर दिया है एयरटेल के Airtel Xstream Air Fiber 5G डिवाइस के बारे में पूरी जानकारी बताऊंगा कि यह डिवाइस आपको कहां पर मिलेगा यह फाइबर डिवाइस कैसे काम करेगा इसमें कौन-कौन से रिचार्ज प्लान होंगे और कितनी डिवाइस को इस से कनेक्ट कर सकते हैं बहुत सारी बातें हैं।
Airtel Xstream Air Fiber 5G क्या है? एयरटेल ने लॉन्च कर दिया है देश का पहला वायरलेस 5G राउटर जिसका नाम है Airtel Air Fiber 5g, Airtel Air Fiber 5g आखिर क्या है Airtel की Airtel Air Fiber 5G किस तरीके से काम करती है क्या कुछ इसके प्लांस क्या है इसकी प्राइसिंग यह डिवाइस इसे अपने घर पर इंस्टॉल करना चाहते हो तो किस तरह से खरीद के यहां पर इंस्टॉल कर सकते तो पूरी डिटेल आपको एयरटेल एयर फाइबर 5G के बारे में देने वाले है।
बात करते हैं आखिर क्या है यहां पर Airtel Xstream Air Fiber 5G सर्विस और यह डिवाइस आखिरकार यहां पर क्या है मोटे तौर पर समझे तो यहां पर एयरटेल की नई नवेली Fixed Wireless Access (F WA) सर्विस है (F WA) का मतलब यहां पर होता है
Fixed Wireless Access, सिंपल शब्दो में समझे तो तो एक 4G डोंगल होते थे वैसे ही ये एक 5G डोंगल है जो बिना वायर के काम करते है. Non-Standalone 5G नेटवर्क है उसके ऊपर ही यहां पर काम करेगा जैसे आप एयरटेल का 5G चला रहे हो उसी तरीके से काम करेगा,और वही टावर से सिग्नल आने वाले है।
Airtel AirFiber: इंटरनेट यूज करने के लिए अब WiFi या तार वाले ब्रॉडबैंड कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी. आप एक वायरलेस डिवाइस की मदद से इंटरनेट यूज कर पाएंगे
का अनुभव करने वाले पहले व्यक्ति बनें
वाई-फाई 6 तकनीक वायरलेस इंटरनेट के नए युग में आपके घर के लिए एक उन्नत वाई-फाई अनुभव का वादा करती है।
- वाई-फाई 5 राउटर की तुलना में 50% अधिक स्पीड
- व्यापक रेंज और बेहतर कवरेज
- कनेक्टेड डिवाइसों की बैटरी की कम खपत
- वाई-फाई पासवर्ड के लिए बेहतर सुरक्षा
- तेज़ डाउनलोड एवं अपलोड
अपना एयरफाइबर डिवाइस लॉन्च किया है वह 5G नेटवर्क एरिया में 5G नेटवर्क है। आप लोग अपने एरिया में इसको इस्तेमाल कर पाओगे और इसमें ऐसा नहीं है कि आप लोग इसमें जो भी सिम कार्ड होगा वह आप लोग प्रीपेड या आपका कोई भी पुराना सीम है वह यूज कर पाओगे इस का सिम कार्ड एक अलग सिम कार्ड है आपको अलग सीम कार्ड दिया जाएगा। सिर्फ वही काम करेंगे
उसी सीम पे आपको एयरफाइ के प्लांस काम करेंगे। और कोई दूसरे प्लान्स काम नहीं करेंगे,अगर आप लोगों को इस डिवाइस को लेना है तो आप लोग अपने एयरटेल स्टोर पर जाकर इस डिवाइस को खरीद सकते है। अपने घर पर लाओगे तो उसका सेटअप करना होगा। सेटअप करना काफी साधारण है इसके साथ आपको एक पावर केबल दिया जायेगा पावर केबल को आप बिजली बोर्ड से कनेक्ट करेंगे आप अपने लाइट बोर्ड पर लगाओगे वैसे ही इसमें पावर आ जाएगी।
Airtel Xstream Air Fiber 5G सेटअप कैसे करे?
- Airtel Xstream Air Fiber 5G Installation Process
आपको सिंपल स्टेप को फॉलो करना है। अब आगे आप लोगों को इसका एक एप्लीकेशन आता है जो कि आपको प्ले स्टोर में मिल जाएगा Airtel Xtreme Fibre आप लोग इसे इंस्टाल करे इनस्टॉल करने के बाद आप लोगों को जो यह फाइबर आपको मिला होगा
उसमें क्यूआर कोड होगा वह आप स्कैन करोगे तो आपका यह डिवाइस कनेक्ट हो जाएगा फिर आप लोग इस एप्लीकेशन से सब कुछ मैनेज कर पाओगे वाईफाई डिवाइस से 64 डिवाइस को कनेक्ट कर पाओगे इसकी स्पीड 100 एमबीपीएस के साथ मिलेगी, काम भी हो सकती है।
अब आगे बढ़ते हुए आपको Airtel Xstream Air Fiber 5g के प्लान्स के बारे में बताएँगे आइये इसके प्लान्स के बारे में बता दे?
- Airtel Xstream Air Fiber 5G Plans, Price
रिचार्ज प्लान कौन से हैं इसका 1 महीने का रिचार्ज प्लान है वह ₹799 का आपको 1 महीने का नहीं मिलेगा यहां पर 6 महीने का रिचार्ज प्लान लेना होगा आप लोग 799*6 करोगे तो ₹4794 रुपये टोटल बनेगा, आपको इसमें डिस्काउंट भी मिलेगा जो कि 7.5% का डिस्काउंट मिलेगा तो आप लोगों का यहां पर ₹4435 बन जाएगा ठीक है.
₹4435 रुपए आप लोगों का रिचार्ज का बनेगा जो कि 6 महीने का रिचार्ज, यहाँ आपको इकट्ठा 6 महीने के चार्ज देना होगा। मगर आपको यहाँ सिक्योरिटी डिपॉजिट करना होगा जो कि ₹2500 सिक्योरिटी डिपॉजिट है। आपकी डिवाइस के लिए आपको देने होंगे और आपसे 18% GST भी लिया जाएंगे जब आप इसे वापस करोगे तो आपको ये ₹2500 सिक्योरिटी डिपॉजिट वापस कर दिए जायेंगे टोटल मिलाकर आप लोगों को ₹7733 देना होगा
Airtel Xstream Air Fiber 5G इंडिया में कहा – कहा लांच हुआ है कौन से शहरों में लॉन्च किया गया है?
कंपनी ने अपनी नई ब्रॉडबैंड सर्विस को एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर (Xstream AirFiber) नाम दिया है। एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर को सबसे पहले केवल दो शहरों – दिल्ली और मुंबई के लिए उपलब्ध किया गया है। कंपनी का कहना है कि इन दोनों शहरों से फीडबैक लेने के बाद एयरटेल इस सर्विस को व्यापक रूप से लॉन्च करने की योजना बनाएगा।
Author Profile
- Hello my name is Mukul Kumar. I am working as a content writer on Tech Nut since 2023. I have done master degree in commerce. My aim is that every Job Update should reach you as soon as possible
Latest entries
- Tech NewsDecember 4, 2024लाजवाब लोक और धाँसू फीचर्स के साथ आया Nokia का ये दमदार 5G स्मार्टफोन लड़कियों को आ रहा बेहद पसंद
- Digital NewsNovember 25, 2024Vivo ले आया धमाकेदार 5G स्मार्टफोन इसमें मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स और कीमत भी है बेहद कम
- Tech NewsNovember 24, 2024शानदार कैमरा और दमदार Battery के साथ आया Nokia X400 5G स्मार्टफोन इसकी कीमत है बस इतनी सी
- Tech NewsNovember 24, 2024300MP कैमरा और 6600mAh लंबी बैटरी के साथ Realme ले आया ये शानदार 5G स्मार्टफोन मिलेगा 16GB रैम