jio airfiber 5g launch date in india: इंटरनेट फास्ट और आसान बनाने के लिए Jio ने एक कदम और बढ़ा दिया है। Jio AirFiber 5G लॉन्च होने जा रहा है?
टेक्नोलॉजी की दुनिया में क्या चल रहा है खबर निकल कर आ रही हैं की मुकेश अंबानी ले रहे है बड़ा फैशला बहुत जल्द अपना Jio AirFiber 5G इंडिया में लॉन्च करने वाले है। जिओ एक्सपेक्टेड डेट है। जिओ फाइबर 28 अगस्त जब इनकी वार्षिक मीटिंग होगी तो जियो उसमें AirFiber लांच कर देगा ऐसी बाते निकल कर आ रही हैं।
जिओ ने 10 महीने पहले भी ये बात कही थी। दोस्तों बड़ी खबर यह भी निकला के आ रही है की एयरटेल ने अपने Airtel AirFiber सर्विस लांच कर दिया है। तो जिओ ने भी कहा है की आपको 20% सस्ता दिया जायेगा Device और 3 महीने से लेकर 6 महीने की सर्विसेस फ्री दी जाएगी।
ब्लू कलर के बॉक्स के अंदर यहां पर यह आएगा आप देख सकते हो और यहां पर दरअसल यह पोर्टेबल हॉटस्पॉट डिवाइस है
Fixed Wireless Access Jio AirFiber 5G रिलायंस जिओ फाइबर जिओ एक नई सर्विस जिओ फाइबर लॉन्च कर रही है इसमें हाई स्पीड फाइव 5G जी डाटा मिलेगा आइए जानते हैं कि इसकी कीमत क्या होगी जिओ एयरफाइबर 5G रिलायंस जिओ भारत में जिओ फाइबर वाईफाई सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है हालांकि सवाल उठता है कि आखिर जिओ फाइबर है क्या तो बता दें कि यह एक वाईफाई सर्विस की तरह काम करता है
इसमें सिम का इस्तेमाल करके 5G Internet Service सर्विस Di जाती है लेकिन ऐसा तो मोबाइल में भी होता है फिर इसमें अलग क्या है तो बता दें कि यह नेटवर्क बूस्टर की तरह काम करेगा कैसे करेगा काम Jio AirFiber 5G जियो एयरफाइबर में दो यूनिट होंगे एक एक्सटर्नल यूनिट में सिम लगा कर उसे किसी हाइट पर घर के ऊपर लगाना होगा
जबकि दूसरा यूनिट वाईफाई होगा इस यूनिट में आपको 5G सिम लगाना होगा फिर इस यूनिट को Jio AirFiber 5G फाइबर के जरिए घर के Dusree यूनिट राउटर से कनेक्ट करना होगा इससे आप हाई स्पीड 5G कनेक्टिविटी का लुफ्त उठा पाएंगे यह डिवाइस वाईफाई सिक्स के साथ आती है कब होगी लॉन्चिंग जिओ फाइबर का पिछले साल एजीएम एनुअल मीटिंग में पेश किया गया था
क्या होगा खास जो बिना वायर के कई इलाकों में 5G कनेक्टिविटी पहुंचाएगा यह उन इलाकों के लिए अच्छा साबित होगा जहां नेटवर्क की दिक्कत रहती है साथ ही भाई लाइन ब्रॉडबैंड सर्विस मौजूद नहीं है JIO एयरफाइबर को मोबाइल ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है कि आखिर किन वेबसाइट को आपका बच्चा ओपन कर सकता है और किसे नहीं इनसे IMS पैरेंटल कंट्रोल फीचर भी दिया जाएगा साथ ही यूजर डाटा भी कंट्रोल कर पाएंगे
ईटी टेलीकॉम की एक हालिया रिपोर्ट बताती है कि Jio AirFiber बाजार में वर्तमान में उपलब्ध उपकरणों की तुलना में 20% कम कीमत पर उपलब्ध होगा। इसकी कीमत करीब 6,000 रुपये हो सकती है। जो लोग नहीं जानते हैं,
उनके लिए एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर की कीमत 6 महीने के लिए 4,794 रुपये है और इसके लिए 2,500 रुपये की सुरक्षा जमा राशि की आवश्यकता होती है, जो कुल 7,294 रुपये तक होती है।
5G के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs
- जियो एयरफाइबर क्या है? यह कब उपलब्ध होगा और शुल्क क्या हैं?
JioAirFiber बिना किसी तार के हवा में फाइबर जैसी गति प्रदान करता है। आपको बस इसे प्लग इन करना है, इसे चालू करना है, और बस इतना ही।
अब आपके घर में एक व्यक्तिगत वाई-फाई हॉटस्पॉट है, जो ट्रू 5जी का उपयोग करके अल्ट्रा-हाई-स्पीड इंटरनेट से जुड़ा है। JioAirFiber के साथ, अपने घर या कार्यालय को गीगाबिट-स्पीड इंटरनेट से तुरंत कनेक्ट करना वास्तव में आसान होगा।
Author Profile
- Hello my name is Mukul Kumar. I am working as a content writer on Tech Nut since 2023. I have done master degree in commerce. My aim is that every Job Update should reach you as soon as possible
Latest entries
- Tech NewsDecember 4, 2024लाजवाब लोक और धाँसू फीचर्स के साथ आया Nokia का ये दमदार 5G स्मार्टफोन लड़कियों को आ रहा बेहद पसंद
- Digital NewsNovember 25, 2024Vivo ले आया धमाकेदार 5G स्मार्टफोन इसमें मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स और कीमत भी है बेहद कम
- Tech NewsNovember 24, 2024शानदार कैमरा और दमदार Battery के साथ आया Nokia X400 5G स्मार्टफोन इसकी कीमत है बस इतनी सी
- Tech NewsNovember 24, 2024300MP कैमरा और 6600mAh लंबी बैटरी के साथ Realme ले आया ये शानदार 5G स्मार्टफोन मिलेगा 16GB रैम