Motorola E13:- 26 जनवरी आने वाली है. 26 जनवरी को पूरे देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इसी मौके पर मोबाइल निर्माता कंपनियां गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने मोबाइल फोन पर डिस्काउंट दे रही है. कई मोबाइल कंपनियों ने तो रिपब्लिक डे सेल की शुरुआत भी कर दी है. इस सेल में इंडिया के ‘सबसे सस्ते 8GB रैम फोन’ को जबरदस्त छूट के साथ बेचा हा रहा है.
रिपब्लिक डे सेल के दौरान सस्ते में मिल रहा Motorola E13
यहां हम जिस फ़ोन की बात कर रहे है उसका नाम Moto e13 है. Motorola ने ऐलान किया है कि रिपब्लिक डे सेल के दौरान Motorola E13 के 8GB/128GB वेरिएंट काफी सस्ते में मिल जाएंगे. आइए इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं.
नहीं मिलता है एक्सचेंज डिस्काउंट
Motorola E13 के 8GB/128GB वेरिएंट को कंपनी ने 8,999 रुपये में पेश किया था. अब कंपनी रिपब्लिक डे सेल में इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 7,499 रुपये में सेल कर रही है. इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक से क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है. इस फोन पर आपको कोई एक्सचेंज डिस्काउंट नहीं मिलता है.
Motorola E13 फोन में मिलते हैं ढेर सारे फीचर्स
इस फोन में 6.5 इंच की एलसीडी स्क्रीन ऑफर की जाती है जो 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ मिलती है. इसमें IPS LCD पैनल भी दिया जाता है. इसमें Mali-G67 MP1 GPU प्रोसेसर दिया गया है और यह Unisoc T606 चिपसेट के साथ आता है. इस बजट फोन को IP52 रेटिंग मिली हुई है और यह Android 13 Go Edition OS पर काम करता है. इसमें आपको 5,000mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है. यह 10W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
Also Read:- Redmi का तहलका मचाने वाला 5g फोन, मिलेगा 200mp का कैमरा और 12gb रैम
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलता है 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस मोटोरोला मोबाइल के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर आता है. यह फोन दो नैनो सिम सपोर्ट के साथ 4G हैंडसेट है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2.4GHz और 5GHz Wi-Fi 5, ब्लूटूथ 5.0, GPS जैसे फीचर्स ऑफर किए जाते हैं.
Author Profile
- My name is Deep, I have done mass communication course from Makhanlal Chaturvedi University Bhopal and I have about 4 years of experience in Journalism, currently, I am working as a content writer on Tech Nut From 2023, I am Passionate in Gadgets News and Mobile Phones.
Latest entries
- Tech NewsApril 13, 2024मात्र 8 हजार रूपये की कीमत में आया Vivo का बहुत पतला और दमदार कैमरे वाला 5g स्मार्टफोन, फोन का लुक धांसू
- Tech NewsApril 13, 2024लड़कियों को दीवाना करने के लिए Redmi ले आया धांसू 5g स्मार्टफोन, इसका खूबसूरत लुक सबको आ रहा पसंद
- Tech NewsApril 11, 2024आ गया Redmi का बेहद ही खूबसूरत और बेहतरीन कैमरे वाला 5g फोन, इसमें मिलेगा 200mp का शानदार कैमरा
- Tech NewsApril 11, 2024दिमाग की बत्ती उड़ाने आया Motorola का ये फाडू 5g स्मार्टफोन, इसके कैमरे के आगे DSLR भी मांगेगा पानी