OnePlus ने मार्किट में उतारा अपना जबर्दस्त स्मार्टफोन कैमरा ऐसा की DSLR भी होगा फैल, मात्र 34 मिनट में होगा फुल चार्ज

OnePlus 12 Pro:- स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस जल्द ही अपना अगला फ्लैगशिप OnePlus 12 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. वनप्लस अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन को आने वाली 4 दिसंबर को चीनी बाजार में पेश करने जा रही है. हालांकि इस फोन के अब तक कई लीक्स का भी खुलासा हो चुका हैं, जिससे इसके कई खास स्पेसिफिकेशन का लॉन्च से पहले ही पता चल चुका है. OnePlus 12 की नई इमेज देखने कों मिली है, इसके साथ ही एक फेमस टिप्‍सटर ने OnePlus के इस फोन के डिस्‍प्‍ले की जानकारी भी दी है.

मिल सकते हैं यह स्पेसिफिकेशन

टिप्‍सटर, डिजिटल चैट स्‍टेशन ने OnePlus के इस आगामी सीरीज के बारे में दावा किया है कि, इसमें कंपनी 6.82-इंच का BOE AMOLED डिस्प्ले Offer करेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक रहेगा. जो 3168 x 1440 पिक्सल रेजॉलूशन देगा. आपको बता दें, टिप्सटर के अनुसार 2160Hz PWM डिमिंग तकनीक के साथ इसे मार्केट में उतारा जाएगा. यानि कि, इस देर तक इस्तेमाल करने के बाद भी यूजर की आंखों पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा. वनप्‍लस ने पहले ही इसका खुलासा कर दिया है कि, इस फोन का डिस्‍प्‍ले 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस देगा.

OnePlus

मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप 

वनप्लस का यह फ़ोन ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसमें आपको 16GB तक एलपीडीडीआर5एक्स रैम और 1TB तक यूएफएस 4.0 स्टोरेज मिल सकती है. वनप्लस के इस आने वाले फोन में  रियर में OIS सपोर्ट वाला LYT-808 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 48 मेगापिक्सल IMX581 अल्ट्रा वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा सेटअप मिल सकता है.

यह भी पढ़े :-

OnePlus 12 यह हो सकती है कीमत 

इसके अलावा इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.इंडियंन बाजार में यह फ़ोन जनवरी में आएगा. कंपनी ने अपने पुराने मॉडल Oneplus 11 को 54,999 रुपये की कीमत पर इसे देश के मार्केट में उतारा था ऐसे में संभावना बन रही है कि, Oneplus 12 की कीमत 60,000 के आस-पास हो सकती है. 

Author Profile

Deep
My name is Deep, I have done mass communication course from Makhanlal Chaturvedi University Bhopal and I have about 4 years of experience in Journalism, currently, I am working as a content writer on Tech Nut From 2023, I am Passionate in Gadgets News and Mobile Phones.

Leave a Comment