OnePlus Nord 3 5g :- भारतीय मार्केट में आए दिन फोन निर्माता कंपनियां नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं. इन दिनों मार्केट में 5G कनेक्टिविटी की काफी डिमांड है. ग्राहक भी अपने लिए 5G कनेक्टिविटी वाला फोन ही ढूंढ रहे हैं और कंपनियां भी उन्हें इस तरह के ब्रांड उपलब्ध करवा रही है. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए नए 5G कनेक्टिविटी वाले मोबाइल फोन की तलाश में है तो आपकी यह तलाश पूरी होने वाली है.
14000 से भी कम कीमत पर पाये शानदार फोन
आज हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो काफी कम कीमत पर अच्छे फीचर्स के साथ उपलब्ध है. इस फोन की कीमत 14000 से भी कम है. इसमें आपको सभी तरह के फीचर्स मिलने वाले हैं. इस फोन की कैमरा क्वालिटी भी काफी अच्छी है. इस फोन के कैमरा से आप शानदार फोटो ले पाएंगे. हम जिस फोन के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम OnePlus Nord 3 है. आइये इसके बारे में और ज्यादा जानकारी प्राप्त करते हैं.
मिलती है गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
इसमें आपको 6.7 इंच की एक Super AMOLED Display मिलती है. इसके अलावा फोन को सुरक्षित रखने के लिए गोरिल्ला ग्लास के प्रोटेक्शन मिल जाती है.इस मोबाइल फोन में 120hz का Refresh Rate मिलता है. अगर इस फोन की कैमरा क्वालिटी के बारे में बताएं तो इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इस स्मार्टफोन के Backside में 108MP के प्राइमरी कैमरा से लेकर 16MP तक की कैमरा दिया जाता है जिससे आप 20x तक ज़ूम कर पाएंगे और 4K में वीडियो को रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे.
OnePlus Nord 3 5g में मिलती है शानदार बैटरी
इस फ़ोन में आपको 6500mAh की शानदार बैटरी मिलती है जो एक बार चार्ज होने के बाद 3 दिन तक आपका साथ निभा सकती है. इस फ़ोन में आपको 120W का Fast Charging सुविधा भी प्रदान की जाती है. स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimencity 900 का एक 5G प्रोसेसर मिलता है और यह मोबाइल Android 14 का Operating System पर काम करता है.
यह भी पढ़े :-
- DSLR की हेकड़ी निकाल देगा Vivo ये धांसू 5g फोन 200MP का दमदार कैमरा 29 मिनट में होता है चार्ज कीमत भी कम
- आग लगाने आया Vivo का ये 200mp कैमरे वाला स्मार्टफोन फीचर्स जबर्दस्त
- सबसे सस्ता 5g फोन कैमरा है लाजवाब फोन इतना सस्ता की खरीदने वालों की लगी भीड़
इतनी है फोन की कीमत
इस स्मार्टफोन का प्रोसेसर काफी तेजी से काम करता है जिसकी वजह से इसमें Video Game खेलना काफ़ी आसान है. अगर इस फोन की कीमत के बारे में बात करें तो यह भी बेहद कम है. इस फ़ोन का प्राइस 13,999 रूपये रखी गई है. ऐसे में काफ़ी कम कीमत पर बेहतरीन फीचर्स वाला यह एक अच्छा फोन हो सकता है.
Author Profile
- My name is Deep, I have done mass communication course from Makhanlal Chaturvedi University Bhopal and I have about 4 years of experience in Journalism, currently, I am working as a content writer on Tech Nut From 2023, I am Passionate in Gadgets News and Mobile Phones.
Latest entries
- Tech NewsApril 13, 2024मात्र 8 हजार रूपये की कीमत में आया Vivo का बहुत पतला और दमदार कैमरे वाला 5g स्मार्टफोन, फोन का लुक धांसू
- Tech NewsApril 13, 2024लड़कियों को दीवाना करने के लिए Redmi ले आया धांसू 5g स्मार्टफोन, इसका खूबसूरत लुक सबको आ रहा पसंद
- Tech NewsApril 11, 2024आ गया Redmi का बेहद ही खूबसूरत और बेहतरीन कैमरे वाला 5g फोन, इसमें मिलेगा 200mp का शानदार कैमरा
- Tech NewsApril 11, 2024दिमाग की बत्ती उड़ाने आया Motorola का ये फाडू 5g स्मार्टफोन, इसके कैमरे के आगे DSLR भी मांगेगा पानी