मात्र 6 हजार रूपये में मिल रहा है Realme का ये धांसू फोन, इतना सस्ता हुआ की खरीदने वालों की लगी भीड़

Realme C30:- यदि आपका बजट 6-7000 के बीच में है तो आपके पास काफी लिमिटेड फ़ोन मौजूद है.इसी प्राइस रेंज में रियलमी कंपनी की तरफ से अपना धमाकेदार रियलमी c30 स्मार्टफोन पेश किया है. रियलमी कंपनी अपनी वेबसाइट पर सुपर प्राइसिंग डील में Realme C30 स्मार्टफोन को काफी कम दामों में Sale कर रही है.  इस फोन के 3 GB Ram  और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 7999 रुपए चुकाने होंगे.

किफायती कीमत पर मिल रहा फ़ोन 

इतनी कम कीमत पर मिलने वाले इस फोन में आपको लगभग सारे फीचर मिल जाएंगे. यदि आप सेल में इस फोन को खरीदनते हैं तो आपको डेढ़ हजार रुपए की छूट मिलती है. इस प्रकार यह फोन आपको 6499 रुपए में मिल जाएगा. इस फोन को खरीदने पर यूजर्स को 349 के रियलमी बड्स व न्यू पर ₹150 का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. रियलमी c30 में आपको 6.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले Offer किया जाता है और इस फोन की बैटरी 5000mAh की है.

Realme C30

2 दिन तक बिना चार्ज करें ले इस्तेमाल में 

इस Battery की मदद से आप बिना इसे चार्ज करें दो दिन तक चला सकते हैं. इसमें आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाता है. रियलमी c30 में 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलता है और इसमें 120Hz टच सैंपलिंग रेट दी जाती है. इस फोन में 3GB तक की LPDDR4x ram और 32GB इंटरनल स्टोरेज Offer की जाती है. इस फ़ोन में 1TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी भी मिलती है.

ये भी पढ़े –

शानदार फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन कैमरा 

यह फ़ोन अच्छी परफॉर्मेंस दें इसके लिए इसमें ARM Mali G57 GPU के साथ Unisoc T612 प्रोसेसर दिया जाता है. शानदार फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सिंगल आई कैमरा भी मिलता है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है.

Author Profile

Deep
My name is Deep, I have done mass communication course from Makhanlal Chaturvedi University Bhopal and I have about 4 years of experience in Journalism, currently, I am working as a content writer on Tech Nut From 2023, I am Passionate in Gadgets News and Mobile Phones.

Leave a Comment