Realme C55:- फ़ोन निर्माता कंपनी Realme ने बजट सेगमेंट में दूसरे ब्रांड का मुकाबला करने के लिए हाल ही में Realme C55 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इस फ़ोन कों 10,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. इस फोन में आपको कोई अट्रैक्टिव फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसमें मिनी कैप्सूल डिजाइन का प्रयोग किया गया है, जो इसे और आकर्षक बनाता है. रियलमी का एंट्री लेवल फोन Realme C33 है और यह उससे Higher वर्जन है.
तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है फोन
Realme C55 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. आज हम आपको 8GB RAM और 128GB storage वेरिएंट के बारे में बता रहे है. यह एक टॉप वेरिएंट है. फ्लिपकार्ट पर यह 13999 रुपये में मौजूद है. रियलमी का यह हैंडसेट सनशॉवर, रेनी नाइट डिजाइन में मिलता है. इसमें बैक पैनल पर टेक्स्चर और पैटर्न दिखता है. इसके कारण से बैक पैनल पर उंगलियों के निशान नहीं आते हैं. बैक पैनल पर बड़े कैमरा सर्कुलर लेंस मिलते है, जो इसे और भी खूबसूरत बनाते है.
Realme C55 को सिंगल हैंड से कर सकते हैं इस्तेमाल
इस फोन कों एक हाथ से Use किया जा सकता है. इस हैंडसेट में राइट साइड पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मिलता है. इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर स्पीकर ग्रिल का दिया गया है. इसमें USB Type C के दोनों और स्पीकर ग्रिल का उपयोग किया है. हेडफोन जैक के लिए 3.5mm का सपोर्ट मिलता है. रियलमी के इस स्मार्ट फोन में 6.72 इंच का full HD+ IPS LCD डिस्प्ले Offer किया है. इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है. यह 60-90Hz के रिफ्रेश रेट्स में स्विच कर सकने में सक्षम है.
धूप में भी आसानी से कर सकते हैं Use
यह डिस्प्ले काफी ब्राइट है, जिसकी वजह से आप इसे बाहर धूप में आसानी से इस्तेमाल कर सकते है. इसमें आपको व्यूइंग एंगल मिलता है इस पर फुल HD Video चला सकते है. इस स्मार्टफोन में मिनी कैप्सूल नाम का फीचर भी आता है. इस फीचर की वजह से यह फ़ोन अन्य एंड्रॉयड डिवाइस से अलग है.रियलमी के इस मोबाइल फोन के कैमरा सेटअप के बारे में बताये तो यह थोड़ाहैरान करने वाला है.
फ़ोन का कैमरा एकदम शानदार
इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जो शानदार परफोर्मेंस देता है. इसके साथ 2MP का लेंस दिया जाता है. इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा भी आता है. दिन की रोशनी में इस रियर कैमरा से अच्छी फोटो क्लिक की जा सकती है. रात के वक़्त भी रियर कैमरा अच्छी फोटो क्लिक करता है. फ्रंट कैमरा से क्लिक की गई पिक्चर में ज्यादा एक्सपोजर दिखाई देता है.
Author Profile
- My name is Deep, I have done mass communication course from Makhanlal Chaturvedi University Bhopal and I have about 4 years of experience in Journalism, currently, I am working as a content writer on Tech Nut From 2023, I am Passionate in Gadgets News and Mobile Phones.
Latest entries
- Tech NewsApril 13, 2024मात्र 8 हजार रूपये की कीमत में आया Vivo का बहुत पतला और दमदार कैमरे वाला 5g स्मार्टफोन, फोन का लुक धांसू
- Tech NewsApril 13, 2024लड़कियों को दीवाना करने के लिए Redmi ले आया धांसू 5g स्मार्टफोन, इसका खूबसूरत लुक सबको आ रहा पसंद
- Tech NewsApril 11, 2024आ गया Redmi का बेहद ही खूबसूरत और बेहतरीन कैमरे वाला 5g फोन, इसमें मिलेगा 200mp का शानदार कैमरा
- Tech NewsApril 11, 2024दिमाग की बत्ती उड़ाने आया Motorola का ये फाडू 5g स्मार्टफोन, इसके कैमरे के आगे DSLR भी मांगेगा पानी