Redmi K70 Ultra :- फोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपने Domestic Market यानी चीन में एक नया Redmi K70 Ultra मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में लगा हुआ है. लॉन्च से पहले ही इसके कई सारे लीक्स सामने आ चुके हैं, जिससे अपकमिंग फोन के कई सारे स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है. एक नए लीक में अपकमिंग स्मार्टफोन के बैटरी पैक डिटेल के बारे में जानकारी सामने आई है.
लीक से सामने आई फ़ोन की जानकारी
Redmi इस वर्ष की पहली छमाही में Redmi K70 Ultra और Note 13 Turbo लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है. K70 Ultra के बारे में पिछले कुछ हफ्तों से ऑनलाइन लीक सामने आ रहे हैं और लेटेस्ट जानकारी से इसकी बैटरी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी सामने आई है. एक नए वीबो पोस्ट में, टिप्स्टर स्मार्ट पिकाचु ने K70 Ultra की बैटरी स्पेसिफिकेशन के बारे में इनफार्मेशन साझा की है.
Redmi K70 Ultra में मिलेगी दमदार बैटरी
ऑनलाइन पोस्ट में दावा किया गया है कि Redmi K70 Ultra में 5000mAh से भी बड़ा बैटरी पैक मिल सकता है. जब एक वीबो यूजर द्वारा पूछा गया कि क्या इसका अर्थ 5500mAh बैटरी पैक है, तो टिप्स्टर ने केवल अंगूठे वाले इमोजी के साथ उत्तर साझा किया. यानी आने वाला फोन 5500mAh की बड़ी बैटरी के साथ मार्केट में आ सकता है. लीक में बताया गया है कि एक नया रेडमी टैबलेट भी जल्द चीन में भी लॉन्च होने की संभावना है.
फ़ोन में मिलेगा शक्तिशाली प्रोसेसर
बताया जा रहा है कि अपकमिंग Redmi K70 Ultra में 1.5K रिजॉल्यूशन सपोर्ट वाला OLED डिस्प्ले और 5000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल सकता है. फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर मिल सकता है. इसे 24GB तक रैम और 1TB स्टोरेज के साथ Connect किया गया है. आप भी आने वाले दिनों में 1 बढिया 5g स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आपके लिए Redmi K70 Ultra बढिया आप्शन साबित हो सकता है.
Author Profile
- My name is Deep, I have done mass communication course from Makhanlal Chaturvedi University Bhopal and I have about 4 years of experience in Journalism, currently, I am working as a content writer on Tech Nut From 2023, I am Passionate in Gadgets News and Mobile Phones.
Latest entries
- Tech NewsApril 13, 2024मात्र 8 हजार रूपये की कीमत में आया Vivo का बहुत पतला और दमदार कैमरे वाला 5g स्मार्टफोन, फोन का लुक धांसू
- Tech NewsApril 13, 2024लड़कियों को दीवाना करने के लिए Redmi ले आया धांसू 5g स्मार्टफोन, इसका खूबसूरत लुक सबको आ रहा पसंद
- Tech NewsApril 11, 2024आ गया Redmi का बेहद ही खूबसूरत और बेहतरीन कैमरे वाला 5g फोन, इसमें मिलेगा 200mp का शानदार कैमरा
- Tech NewsApril 11, 2024दिमाग की बत्ती उड़ाने आया Motorola का ये फाडू 5g स्मार्टफोन, इसके कैमरे के आगे DSLR भी मांगेगा पानी