टेक डेस्क :- फोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारत में पिछले हफ्ते Redmi Note 13 5G सीरीज को पेश किया था. आज इस सीरीज की पहली सेल है. इस सीरीज में कंपनी ने तीन हैंडसेट को उतारा है. इस सीरीज का इंट्रोडक्टरी प्राइस 17,999 रुपये है. Redmi Note 135G की सेल दोपहर 12 बजे से एक्सक्लूसिवली Amazon, Mi Store और अन्य रिटेल स्टोर पर होगी.
सेल के लिए उपलब्ध Redmi Note 13 Pro 5G
वहीं Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi Note 13 Pro+ 5G की सेल Flipkart, Mi Store और अन्य रिटेल आउटलेट से हो सकेगी. Redmi Note 135G का शुरुआती वेरिएंट 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है, जिसकी कीमत 17,999 रुपये है. 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 21,999 रुपये में मिलता है.
विभिन्न कलर विकल्पों में उपलब्ध है यह स्मार्टफोन
ये फोन आर्टिक वॉइट, प्रिज्म गोल्ड और ब्लैक कलर में मिलता है. इसमें बैंक कैशबैक को ऐड नहीं किया गया है. Redmi Note 13 Pro 5G तीन कॉन्फिग्रेशन में मौजूद है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है. वहीं, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये में उपलब्ध है. यह वॉइट, पर्पल और ब्लैक कलर में उपलब्ध है.
मिल रहा है बैंक ऑफर्स का लाभ
Redmi Note 13 Pro+ 5G टॉप मॉडल है. इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये रखी गई है. 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 33,999 रुपये और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 35,999 रुपये निर्धारित की गई है. यह भी तीन कलर वेरिएंट में मिलता है. लॉन्चिंग इवेंट के दौरान शाओमी की तरफ से जानकारी दी गई कि रेडमी नोट 13 5G सीरीज पर 2000 रुपये का बैंक ऑफर मिल रहा है. इसके लिए HDFC Bank, ICICI Bank के कार्ड को इस्तेमाल करना होगा .
मिलती है यह स्पेसिफिकेशंस
जहां रेडमी नोट 135G पर 1000 रुपये का बैंक ऑफर्स है. वहीं शाओमी नोट 13 प्रो 5G और Note 13 Pro+ 5G पर 2,000 रुपये का बैंक ऑफर मिल सकता है. Redmi Note 135G में 6.67-inch AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो Full HD+ रेजोल्यूशन और 1000nits की ब्राइटनेस के साथ मौजूद है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 यूज़ किया जाता है. इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ Mali G57 GPU का यूज़ किया गया है.
यह भी पढ़े: मात्र 8,999 में मिल रहा है Poco का 12 gb रैम और धांसू कैमरे वाला स्मार्टफोन, खरीददार टूट पड़े
मिलता है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
इसमें 6GB / 8GB / 12GB LPDDR4X RAM ऑफर की जाती है. इसमें 8GB वर्चुअल रैम दी जाती है. इसमें 128GB / 256GB UFS 2.2 स्टोरेज उपलब्ध है. इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें आपको 108 MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. वहीं इसका सेकेंडरी कैमरा 8MP का है और अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस मिलता है. तीसरा कैमरा 2MP का मैक्रो लेंस है. सेल्फी के लिए इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.
Author Profile
- My name is Deep, I have done mass communication course from Makhanlal Chaturvedi University Bhopal and I have about 4 years of experience in Journalism, currently, I am working as a content writer on Tech Nut From 2023, I am Passionate in Gadgets News and Mobile Phones.
Latest entries
- Tech NewsApril 13, 2024मात्र 8 हजार रूपये की कीमत में आया Vivo का बहुत पतला और दमदार कैमरे वाला 5g स्मार्टफोन, फोन का लुक धांसू
- Tech NewsApril 13, 2024लड़कियों को दीवाना करने के लिए Redmi ले आया धांसू 5g स्मार्टफोन, इसका खूबसूरत लुक सबको आ रहा पसंद
- Tech NewsApril 11, 2024आ गया Redmi का बेहद ही खूबसूरत और बेहतरीन कैमरे वाला 5g फोन, इसमें मिलेगा 200mp का शानदार कैमरा
- Tech NewsApril 11, 2024दिमाग की बत्ती उड़ाने आया Motorola का ये फाडू 5g स्मार्टफोन, इसके कैमरे के आगे DSLR भी मांगेगा पानी