Samsung Galaxy A05s:- देश की लोकप्रिय कंपनी Samsung अपने ग्राहकों को लिए सबसे चहीते और किलर लुक वाले स्मार्टफोन Galaxy A05s को कुछ महीने पहले ही बाजार में उतार चुकी है. यह फ़ोन अपनी बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और जबरदस्त बैटरी से हर किसी की पहली पसंद बन चुका है. यदि आप भी इस बेहतरीन स्मार्टफोन कों खरीदना चाहते है, तो आपके लिए Galaxy A05s एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.
Samsung Galaxy A05s 2 स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है स्मार्टफोन
इंडियन मार्केट में यह फ़ोन आपको 2 स्टोरेज ऑप्शन 4GB RAM + 128GB ROM ओर 6GB RAM + 128GB ROM में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन कों कंपनी ने भारत में 4GB+128GB वैरिएंट कों 12,499 रुपये की कीमत पर पेश किया है. वर्तमान में स्मार्टफोन 6GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट में मौजूद है और तीन रंगों -light green, लाइट वॉयलेट और BLACK कलर जैसे खूबसूरत रंगो में मिल रहा है. इस फ़ोन में आपको 6.71इंच का PLS LCD Display, FHD+ मिलता है. वहीं इसमें 2400*1080 का Full HD+ रेजॉलूशन और Adreno 610 का GPU है जो जबरदस्त पिक्चर क्वालिटी देता है.
कैमरा क्वालिटी भी शानदार
स्मार्टफोन में Qualcomm SM6225 Snapdragon 680 4G का ओक्टा कोर प्रोसेसर आता है और इसमें Android Android 13, v13.0 Operating System having One UI Core 5.1 platform का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है. इस शानदार स्मार्टफोन में 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है, जो 25W की फ़ास्ट Charging Support के साथ आती है. इस फ़ोन में कैमरा सेटअप भी काफी अच्छा है. पीछे की तरफ इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसका प्राथमिक कैमरा 50MP का Auto Focus के साथ मौजूद है. इसके साथ ही आपको इसमें 2MP का डिप्थ कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है.
Samsung Galaxy A05s में मिलते है यें फीचर्स
वही सेल्फी के लिए इस शानदार स्मार्टफोन में 13MP Front Camera उपलब्ध है जो LED फ़्लैश लाइट के साथ आता है. इस फ़ोन में आपको Accelerometer, फिंगरप्रिंट सेंसर, Gyro Sensor, Geomagnetic Sensor, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 4G कनेक्टिविटी, WIFI, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते है. यदि इसके प्राइस की बात करें तो इस फ़ोन का 4GB + 128GB वैरिएंट 13,499 रुपये व 6GB + 128GB वैरिएंट ₹15,999 रूपये में सेल किया जा रहा है.
यह भी देखें :-
- गरीबों के लिए सबसे सस्ता 5g स्मार्टफोन, मात्र 10 दिन में बीके 10 लाख फोन
- 256gb स्टोरेज के साथ लांच हुआ Motorola का ये शानदार फोन, ये हैं इसमें जबर्दस्त फीचर्स
Author Profile
- My name is Deep, I have done mass communication course from Makhanlal Chaturvedi University Bhopal and I have about 4 years of experience in Journalism, currently, I am working as a content writer on Tech Nut From 2023, I am Passionate in Gadgets News and Mobile Phones.
Latest entries
- Tech NewsApril 13, 2024मात्र 8 हजार रूपये की कीमत में आया Vivo का बहुत पतला और दमदार कैमरे वाला 5g स्मार्टफोन, फोन का लुक धांसू
- Tech NewsApril 13, 2024लड़कियों को दीवाना करने के लिए Redmi ले आया धांसू 5g स्मार्टफोन, इसका खूबसूरत लुक सबको आ रहा पसंद
- Tech NewsApril 11, 2024आ गया Redmi का बेहद ही खूबसूरत और बेहतरीन कैमरे वाला 5g फोन, इसमें मिलेगा 200mp का शानदार कैमरा
- Tech NewsApril 11, 2024दिमाग की बत्ती उड़ाने आया Motorola का ये फाडू 5g स्मार्टफोन, इसके कैमरे के आगे DSLR भी मांगेगा पानी