200mp धासू कैमरा के साथ आ रहा है Vivo Drone Camera Phone, ड्रोन फोन से निकलकर खिचेगा फोटो

Vivo Drone Camera Phone:- फोन Manufacturer कंपनी Vivo एक और शानदार स्मार्टफोन को मार्केट में उतारने वाली है. खबरें सामने आ रही है कि अब एक नया स्मार्टफोन आ रहा है जिसके अंदर ड्रोन कैमरा सेटअप है.  आप इस स्मार्ट फोन से ही ड्रोन कैमरा फोटो ले सकते हैं और यह ड्रोन कैमरा मोबाइल के अंदर ही अटैच है. कहा जा रहा है कि यह फोन इस साल के आखिर तक लॉन्च हो सकता है. इस फ़ोन में आपको दो वैरीअंट देखने को मिलेंगे जिनमें पहला 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ और दूसरा 12gb रैम 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है.

Vivo Drone Camera Phone फ़ोन में मिलते है ढेरों Features

कहा जा रहा है कि आपको मोबाइल में 4 कैमरा सेटअप देखने को मिलता है 200 MP + 32 MP + 16 MP + 5MP वहीं यदि इस मोबाइल के सेल्फी कैमरे के बारे में बताये तो इसमें आपको 64 मेगापिक्सल का सेल्फी सूटर कैमरा मिलता है. इसके अंदर आपको Li-Po 7100 MAh का बैटरी बैकअप मिलता है. यह यूएसबी टाइप सी चार्जिंग को सपोर्ट करता है.  सिक्योरिटी के लिए इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाता है. इस मोबाइल में आपको ढेरों फीचर्स मिलते हैं जैसे 6.9-Inch Super AMOLED डिस्प्ले, जोकि Corning Gorilla Glass Victus (7) कि प्रोटेक्शन के साथ उपलब्ध है.

Vivo Drone Camera Phone

भारत में रह सकती है यह कीमत 

Vivo Drone Camera Phone के प्रोसेसर की बात करें तो इसके अंदर Qualcomm Snapdragon 898 Plus 5G Mobile Platform चिपसेट Add किया गया है और यह मोबाइल एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह फोन के आपको Cloudy White, Sorta Sunny, Stormy Black कलर में मिलता है. संभावना जताई जा रही है कि भारतीय कीमत के अनुसार 1,01,990 INR (Indian Rupee) रुपए में उपलब्ध हो सकता है मगर इसकी असली कीमत के बारे में फोन के लांच होने के बाद ही जानकारी मिल पाएगी.

यह भी पढ़े:-

Author Profile

Deep
My name is Deep, I have done mass communication course from Makhanlal Chaturvedi University Bhopal and I have about 4 years of experience in Journalism, currently, I am working as a content writer on Tech Nut From 2023, I am Passionate in Gadgets News and Mobile Phones.

Leave a Comment