Vivo V25 Pro 5G:- फ़ोन निर्माता कंपनी Vivo की तरफ से कई स्मार्ट फ़ोन मार्केट में उतारे जा चुके है. लोगों कों वीवो के फ़ोन काफ़ी पसंद आते है. इसी क्रम में कंपनी ने एक और फ़ोन मार्केट में पेश कर दिया है. Vivo V25 Pro 5G शानदार स्मार्टफोन में आपको कई सारे Features मिलते है. इसमें आपको 6.9 इंच का सुपर अमोलेड डिस्पले मिलेगा.
Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर करता है काम
यह आपको 120 हार्टेज रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है उसके अलावा आपको इस शानदार स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 7 की प्रोटेक्शन दी जाती है. यह फ़ोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें Qualcomm Snapdragon 898+ Chipset प्रोसेसर ऑफर किया जाता है.
Vivo V25 Pro 5G में मिलता है इतना स्टोरेज
वही मोबाइल के रैम और इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इस शानदार स्मार्टफोन में आपको 12GB / 16GB RAM And 256GB / 512GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट दिया जाता है. इस फ़ोन की कैमरा क्वालिटी भी शानदार है. आपको जबरदस्त कैमरा क्वालिटी मिलती है इसमें आपको पीछे की तरफ चार कैमरा का सेटअप मिलता है जिसमें 200 megapixel Primary Lens + 32 megapixel Ultrawide Sensor + 16 megapixel Telephoto Snap + 5 megapixel Depth Sensor आता है.
इतनी हो सकती है कीमत
वही सेल्फी के लिए इस मोबाइल में आपको 64 megapixel Selfie Sensor कैमरा दिया जाता है. इस स्मार्टफोन में Li-Polymer 6100 MAh Non-Removable Battery देखने को मिलती है. इसके अतिरिक्त आपको इसमें टाइप सी चार्जिंग सॉकेट और ब्लूटूथ वाईफाई जैसे फीचर्स भी मिलते है. अगर इस फ़ोन की कीमत के बारे में बात करें तो यह ₹41999रूपये हो सकती है. इसकी असली कीमत का पता तो बाद में ही चल पायेगा.
यह भी पढ़े:-
- लड़कियों की पहली पसंद न रहा है OnePlus का ये धांसू स्मार्टफोन कैमरा और फीचर्स
- तहलका मचाने आया Redmi का 200mp कैमरे वाला धांसू 5g फोन, 8000 mah की पावरफुल बैटरी
Author Profile
- My name is Deep, I have done mass communication course from Makhanlal Chaturvedi University Bhopal and I have about 4 years of experience in Journalism, currently, I am working as a content writer on Tech Nut From 2023, I am Passionate in Gadgets News and Mobile Phones.
Latest entries
Tech NewsApril 13, 2024मात्र 8 हजार रूपये की कीमत में आया Vivo का बहुत पतला और दमदार कैमरे वाला 5g स्मार्टफोन, फोन का लुक धांसू
Tech NewsApril 13, 2024लड़कियों को दीवाना करने के लिए Redmi ले आया धांसू 5g स्मार्टफोन, इसका खूबसूरत लुक सबको आ रहा पसंद
Tech NewsApril 11, 2024आ गया Redmi का बेहद ही खूबसूरत और बेहतरीन कैमरे वाला 5g फोन, इसमें मिलेगा 200mp का शानदार कैमरा
Tech NewsApril 11, 2024दिमाग की बत्ती उड़ाने आया Motorola का ये फाडू 5g स्मार्टफोन, इसके कैमरे के आगे DSLR भी मांगेगा पानी